जयपुर: *स्वीप वोट बारात के जरिए दिया मतदान का संदेश*
Jaipur, Jaipur | Apr 12, 2024 *स्वीप वोट बारात के जरिए दिया मतदान का संदेश* लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को शहर में अनूठी वोट बारात निकाली गई जिसमें बैण्ड, बाजा और बारात के साथ ‘‘ये है सारस का आव्हान सवरे वोट डारबे जइयो’’ गीत के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। कुम्हेर गेट से शुरू हुई बारात को सीईओ जिला परिषद एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जगह-जगह व्यापारियों एवं आमजन ने स्वागत कर मतदान करने का संकल्प लिया। लोकसभा आमचुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभिनव प्रयोग कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।