सैलाना: कृषि उपज मंडी सैलाना में आज सोयाबीन 2292 रुपए से 6851 रुपए क्विंटल बिका अन्य उपज की भी हुई आवक।
कृषि उपज मंडी सैलाना में आज बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग सोयाबीन 2292 रुपए से 6851 रुपए प्रति क्विंटल ,गेहूं 2345 रुपए से 3040 रुपए प्रति क्विंटल,चना डालर 6801रुपए प्रति क्विंटल, लहसुन 801 रुपए से 9251 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज 101 रुपए से 841 रुपए प्रति क्विंटल, मटर 3100रुपए प्रति क्विंटलबिका।