जरमुंडी थाना क्षेत्र जरमुंडी प्रखंड के चमड़ाबहियार पंचायत लवाडीह झवाडीह गांव के सनातन टुडू 8.9.2025 से लापता है।लापता होने की जानकारी जरमुंडी थाना में दी गई थी, लेकिन अब तक सनातन टुडू का कोई पता नहीं चल पाया परिजन काफी चिंतित और व्याकुल है।शनिवार 1 बजे परिजन थाना पहुंचे और बेटे को खोजने की गुहार लगाई।पुलिस द्वारा बताया गया प्रयास किया जा रहा है खोजने की।