शामली: विकासखंड ऊन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 94 जोड़ों का हुआ विवाह
Shamli, Shamli | Nov 18, 2025 मंगलवार की शाम 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक जिला समाज कल्याण अधिकारी रीतू रस्तोगी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंड ऊन में पिंडौरा रोड स्थित आरके फार्म में 94 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वैवाहिक बंधन में बंधे दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।