नगर के बुगरासी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मंगलवार को नगर के बुगरासी मार्ग निवासी अनुज अपने घर जा रहा था। उसी दौरान बुगरासी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।