कामडारा: कामडारा स्टेडियम में महिला किसानों को प्रशिक्षण के बाद लाह की खेती के लिए टूल किट दी गई
Kamdara, Gumla | Nov 7, 2025 कामडारा प्रखंड के स्टेडियम मैदान पर आज शुक्रवार को कुल 150 महिला किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती करने का प्रशिक्षण दिये जाने के बाद झास्को लैंप्स की ओर से प्रशिक्षित सभी महिला किसानों को 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर लाह की खेती मे प्रयुक्त किये जानेवाला टुल किट दिया गया।