नारनौल: रामनगर कॉलोनी में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, घर में आग
नारनौल की रामनगर कॉलोनी में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से बड़ा हादसा हो गया। धमाके के बाद घर में आग लग गई, जिसमें 55 वर्षीय शिव कुमार की मौत हो गई, जबकि घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतक शिव कुमार बावरिया समाज से था।