अररिया: अररिया में 2 दिसंबर को कई क्षेत्रों में बिजली गुल, मेंटेनेंस कार्य के कारण 2 से 5 घंटे तक आपूर्ति बाधित
Araria, Araria | Dec 1, 2025 अररिया में विद्युत विभाग ने 2 दिसंबर को जिले के कई क्षेत्रों में मेंटेनेंस और सुरक्षा संबंधी कार्यों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना जारी की है। इस दौरान उपभोक्ताओं से समय रहते जरूरी काम निपटाने की अपील की गई है। सबसे पहले 33 केवी अररिया शहरी फीडर पर टर्मिनेशन किट बदलने और अन्य मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे।