शिव: शिव धारावी खुर्द, नेताड़ो की ढाणी, सीताराम की ढाणी में पिछले कई समय से पानी की भारी किल्लत
Sheo, Barmer | Nov 17, 2025 शिव उपखंड क्षेत्र की धारावी खुर्द, नेताड़ो की ढाणी, सीताराम की ढाणी में पिछले कई समय जलआपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस दौरान भाजपा नेता चूतर सिंह धारावी ने बताया कि पानी की भयंकर किल्लत होने से पशु प्यासे मर रहे हैं, ग्रामीणों को पानी पैसे देकर बाहर से मंगवाना पड़ता है,जिससे पशुपालकों को भारी समस्याओं का सामना