उदयपुरवाटी कस्बे में गांजे बाजे के साथ निकाली गणगौर की सवारी
India | Apr 11, 2024
उदयपुरवाटी कस्बे में गुरुवार की देर शाम को कस्बे में गाजियाबाद के साथ ईश्वर और गणगौर की सवारी कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए निकल गई देर शाम को नव विवाहित और बालिकाओं ने गणगौर को बावड़ी में विदा किया। जानकारी के अनुसार राजपूतों की कोटडी से ईश्वर गणगौर की सवारी गाजे बाजे के साथ निकाली गई।