शाहपुर: लंज के समीप फेरा गांव के मोड़ों पर राशन से भरा ट्रक पलटा, हादसे में चालक को आई मामूली खरोचें
Shahpur, Kangra | Nov 30, 2025 रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक लंज के समीप फेरा गांव में राशन से भरा ट्रक अचानक से पलट गया।मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात फेरा गांव के समीप मोड पर अचानक दूसरी साइड से गाड़ी की लाइट ड्राइवर की आंखों में पड़ी और ट्रक अचानक से पलट गया। गनीमत यह रही कि ड्राइवर को हादसे में मामूली सी खरोचें आई है। मामले की पुष्टि लंज चौकी प्रभारी हामिद ने की है।