जालौन: जालौन-औरैया मुख्यमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार को डंफर ने रौंदा, पुलिस ने डंफर और चालक पर दर्ज किया मुकदमा
Jalaun, Jalaun | Nov 16, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन औरैया मुख्यमार्ग पर डंफर ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया,जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,वहीं युवक के पिता की तहरीर पर जालौन पुलिस ने दिन रविवार समय शाम 7:50 मिनट पर डंफर और चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, सदुपुरा गांव निवासी अंकित शादी का कार्ड देने छिरिया गांव का रहा था कि तेज रफ्तार डंफर चालक ने उसको रौंद दिया।