कामडारा: रेड़वा पुलिस पिकेट मे कामडारा पुलिस के द्वारा राष्ट्र एकता दिवस के मौके पर "रन फॉर यूनिटी, आयोजित की गई।
Kamdara, Gumla | Oct 31, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेड़वा पुलिस पिकेट पर आज शुक्रवार को थाना प्रभारी शशि प्रकाश के नेतृत्व पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर "रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई।जिसमे कामडारा व रेड़वा पिकेट के सभी पुलिसकर्मी शामिल हुये और लोगों को राष्ट्र के प्रति एकतजुट होने का संदेश दिया।