सुल्तानगंज: चना बीज की कमी से नाराज़ महिला किसान ने प्रखंड कार्यालय में की शिकायत
कटहरा, भीरखुर्द और खानपुर पंचायत की कई महिला किसान शनिवार को अपने खेतों में चना बोवाई के लिए बीज लेने ई-किसान भवन पहुंचीं। महिलाओं ने बताया कि वे किसान कार्ड के साथ चना बीज लेने आई थीं, लेकिन किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक ने उन्हें बताया कि चना बीज उपलब्ध नहीं है और इसके बदले गेहूं बीज ले सकते हैं। किसानों ने स्पष्ट कहा कि उन्हें केवल चना की ही आवश्यकता है,