पन्ना: इंद्रपुरीकालोनी मे कन्या छात्रावास के गेट के सामने बन रहा मकान मार्ग हुआ पूर्णता अवरुद्ध अधीक्षिका ने SDM से की शिकायत।
Panna, Panna | Feb 12, 2024 शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास पन्ना इंद्रपुरी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 3 में स्थित है जिसमें तकरीबन 100 छात्राएं निवास रत है छात्रावास के मुख्य गेट के सामने मकान निर्माणधीन होने के कारण मुख्य रास्ता पूर्णता अवरुद्ध हो गया है अब आने जाने के लिए छात्राओं को पगडंडी नुमा रास्ते से आना जाना पड़ रहा है। उक्त मामले की शिकायत अधीक्षिका ने एसडीएम से की है।