शहर के मामा चौराहे के पास कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, फटी डीजल की टंकी से बहने लगा डीजल
Raebareli, Raebareli | Nov 17, 2025
कोतवाली नगर क्षेत्र के,मामा चौराहे के पास कर को बचाने के चक्कर में,सोमवार को एक टैंकर ट्रक अनियंत्रित होकर,हाईवे पर पलट गया जिसकी,टंकी में भरा हजारों रुपए का डीजल रोड पर गिरने लगा और बहने लगा,इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।घटना की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी गई है।स्थानीय लोगों की माने तो बह रहे,डीजल की वजह से लोगों की,गाड़ियां फिसल रही है।