बिरौल बीआरसी परिसर से सोमवार को एक प्रधान शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना बिरौल थाना के समीप स्थित बीआरसी कार्यालय की है। पीड़ित शिक्षक सुरेश कमती ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बिरौल थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। भवानीपुर निवासी सुरेश कमती प्राथमिक विद्यालय धकजरी, बिरौल में प्रधान शिक्षक हैं।