कुचायकोट: विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में गंडक नदी पर मौनी अमावस्या के अवसर पर उमड़े श्रद्धालु, किया स्नान
गोपालगंज जिला के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप गंडक नदी में आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या के उपलक्ष पर गंडक नदी में स्नान किए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस तैनात थी और हर एक पर नजर बनाकर रखी हुई थी। जिसकी जानकारी स्थानीय सूत्रों के द्वारा आज रविवार को शाम 5 बजे दी गई। जहां पर एक फर्नीचर का भव्य मेला भी लगा था।