नवादा: हिसुआ में टेंपो पलटने से एक युवक जख्मी, नवादा में कराया गया इलाज
Nawada, Nawada | Sep 14, 2025 नवादा जिले के सदर अस्पताल में जख्मी हालत में एक युवक पहुंचकर इलाज कराया है। जख्मी का पहचान प्रदीप कुमार के रूप में किया गया है। जख्मी ने बताया कि टेंपो पलटी हिसुआ में मार दिया जिसके बाद जख्मी हो गए। नवादा के सदर अस्पताल में रविवार को 8:15 बजे जानकारी दी गई है।