भरवाईं: डुहल वटवाला में जमीनी विवाद के चलते महिला से हुई मारपीट, मामला दर्ज
Bharwain, Una | Apr 11, 2024 मंगलवार को डुहल वटवाला में जमीनी विवाद के चलते महिला का रास्ता रोक मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रक्षा देवी निवासी डुहल वटवाला की शिकायत पर गांव के ही ओम प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को मामले की पुष्टि एएसपी संजीव भाटीया ने की है।