जरमुण्डी: रेड़ा पुल पर गिरा विशाल सिमर का पेड़, राहगीर बाल-बाल बचे, ग्रामीणों ने पूर्व कृषि मंत्री से पेड़ हटवाने की गुहार लगाई
जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत रेड़ा पुल पर विशालकाय सिमर का पेड़ गिर पड़ा बाल बाल बचे राहगीर। इससे दुमका मुख्यालय जाने का मार्ग बाधित हो गया।मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।ग्रामीणों द्वारा शनिवार 10 बजे झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को संज्ञान में देते हुए आवागमन चालू हेतु गुहार लगाई गई है,साथ हीं क्षतिग्रस्त पुल का मरमती की भी मांग की गई है।