बरहेट: बरहेट के कई काली मंदिरों में अगहनी काली पूजा धूमधाम से की जा रही है
बुधवार को देर शाम से अगहनी काली की पूजा बरहेट बाजार के भूतेश्वर नाथ मंदिर स्थित काली मंदिर,हटपाड़ा रोड स्थित काली मंदिर,बड़ा तालाब स्थित महादानव मंदिर,एनटीपीसी रोड स्थित काली मंदिर एवं पुराना पोस्ट ऑफिस के पास काली मंदिर में धूमधाम से काली की पूजार्चना किया जा रहा है । वहीं भूतेश्वर नाथ के समीप काली मंदिर में महाप्रसाद की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।