आदित्यपुर कांड्रा मुख्यमार्ग पर सर्विस रोड पर हो रही पार्किंग का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बुधवार सुबह भी करीब आठ बजे इसका असर देखने को मिला. जब सर्विस रोड पर खड़ी एक कार को मालवाहक पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया. उक्त घटना में कार व पिकअप वैन आपस में लटक गया. इसकी वजह से कार का पिछला हिस्सा हल्का क्षतिग्रस्त हो गया.