पालकोट रोड स्थित उर्मी के समीप बाइक व बुलेट में सीधी भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना पर गुमला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बसिया थाना क्षेत्र के लुंगटू पतरा टोली निवासी 45 वर्षीय प्रफुल्ल केरकेट्टा बुलेट से घर जा रहा था इधर अंबवा निवासी तीन मजदूर गुमला में काम समाप्त कर बाइक से गांव जा रहे थे। दो घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया।