कासिमाबाद: रानीपुर गांव में फर्राटे पंखे में उतरा करंट, करंट की चपेट में आने से मां बेटी की हुई दर्दनाक मौत
नोनहरा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में फर्राटे पंखे में बिजली प्रवाह होने से मां व पुत्री की हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर गांव निवासी रामजी यादव की पुत्री अंशु यादव सुबह उठी और फर्राटे पंखे को दूसरे स्थान पर रखना चाही तब तक.पंखे में अचानक बिजली प्रवाह के चपेट में आ गई।वही मां सोमारी देवी बेटी को उठाते समय बिजली के चपेट में आ गई।