मुसाबनी: लाटिया में शिक्षा मंत्री ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद
मंगलवार 06 मई शाम के लगभग 05 बजे झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन मुसाबनी के लटिया गांव पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता कान्हू सामंत के पुत्र विशाल सामंत एवं यशोदा माहली के परिणय सूत्र में बंधने के मौके पर उन्होंने दोनों नवदंपति को आशीर्वाद दिया।