सीतापुर: नसीरपुर के पुल के पास तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
जनपद के मानपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पुल के पास तेज रफ्तार दो बाइक में अचानक जोरदार टक्कर हो जाने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायल को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए परिवार वालों के द्वारा सीतापुर के जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान व्यक्त की मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है।