जोधपुर: AIRF के आव्हान पर मंडल की सम्पूर्ण लोको लोबी ने किया विरोध प्रदर्शन
जोधपुर में AIRF की हावडा में हुई वर्किंग कमेटी के आव्हान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, जोधपुर मण्डल की सभी शाखाओं द्वारा मंगलवार दोपहर 3:00 बजे लोको लोबी जोधपुर स्टेशन पर रनिंग स्टाफ की जायज मांगों को लेकर विशाल धरना देते हुए गाडी संख्या 14707 पर दो की पंक्ति में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।