निगदू: गांव माजरा रोडन में निर्माणधीन मकान से लोहे की प्लेटे चोरी, पुलिस ने किया केस दर्ज
Nigdu, Karnal | Apr 9, 2024 करनाल जिले के गांव माजरा रोडान में निर्माणधीन मकान से लोहे की प्लेटे चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने आज शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। राजेश महिला ने बताया कि वह खेतों पर मकान बना रहा है। जब आप आज सुबह मकान पर जाकर देखा तो लोहे की प्लेटे चोरी की हुई मिली। जिसकी शिकायत सीतामाई पुलिस चौकी को दी गई।