जानकारी के अनुसार दमोहनाका शांति नगर, गली नं. 14 निवासी राजेन्द्र गुप्ता के मकान में बीती दोपहर घर में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से अचानत आग लग गई। आग ने चंद ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया।परिजनों में चीख पुकार कर बाहर की ओर भागे।जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुचे तब तक गृहस्ती का करीब पांच लाख का सामान जल चुका था।