मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मे अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है,पुलिस टीम ने ग्राम भग्गा–सैलोद 08 लेन रोड पर घेराबंदी की। मुखबिर अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया,ट्रेक्टर जिसमे ऊपर मक्का की कड़वी भरी थी,जबकि नीचे संदिग्ध सामग्री होने की आशंका थी,जांच के दौरान झाबुआ की ओर से आए काले रंग के वाहन व एक आर्टिगा में सवार लोगो ने हमला किया