चम्पावत: चंपावत पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के लिए शारीरिक फिटनेस एवं टीम भावना बढ़ाने हेतु पीटी, मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन
पुलिसकर्मियों में अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं मानसिक मजबूती बनाए रखने हेतु ऐसे आयोजनों को समय-समय पर जारी रखने पर बल दिया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि चम्पावत पुलिस का प्रयास है कि पुलिस बल शारीरिक रूप से फिट एवं मानसिक रूप से सशक्त रहकर जनसेवा में सदैव तत्पर रहे।