कंझावला: दिल्ली के आनंदपुर धाम कॉलोनी को हटाने के नाम से परेशान है जनता #jansamsya
दिल्ली के कराला के पास आनंदपुर धाम की यह कॉलोनी मी जिसे हटाने को लेकर चिट्ठि आई है तभी से वहां रहने वाली जनता को काफी परेशानी होने लगी है। जनता का यही कहना है कि अगर जिस वक्त इस कॉलोनी को बसाया जा रहा था उसे समय सरकार और प्रशासन कहां थी।