मूंडवा: मूंडवा में राजस्थान रोडवेज की बस यात्रियों के विरोध के बाद बाईपास से उलटकर शहर के अंदर से निकली
Mundwa, Nagaur | Nov 3, 2025 मूंडवा यहां राजस्थान रोडवेज की बस चालक व परिचालक अपनी मनमानी करते हुए शहर के बाईपास होकर निकलते हैं ऐसे में सोमवार को जब बस में यात्रियों ने विरोध किया तो बस चालक ने बाईपास से वापस गाड़ी को उल्टा चलाया और शहर के अंदर से होकर के निकला बस चालक का कहना है कि शहर में भीड़ होने के कारण बाईपास निकलते हैं इस पर शहर वासियों ने कहा हर शहर में ट्रैफिक होता है