वज़ीराबाद: खिलाड़ी जीवन में कभी हारता नहीं : SEC-15 में जेवलीन प्लेयर गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह
खेल में एक खिलाड़ी या तो जीतता है या फिर वह सीखता है, वो कभी हारता नहीं। ये शब्द हैं पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए जेवलीन प्लेयर नवदीप सिंह के। वे आज SEC 15 श्रवण एवं वाणी नि:शक्त जनकल्याण केंद्र की 54 वीं वर्षगांठ और अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित हुए समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए बोला।