खबर अयोध्या धाम स्थित श्री रघुनाथ दास की छावनी के गौशाला की है, जहां गौशाला की बाउंड्री निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है, वही शुक्रवार की सुबह छावनी के शिष्य संत दास उर्फ राजेश सिंह मानव ने पुलिस चौकी रायगंज पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है,वीडियो में आरोप है कि अराजक तत्वों के बहकावे में पुलिस गौशाला के निर्माण कार्य को रुकवा रही है ।