कोरांव: बिरहा गांव में पशुओं से लदा ट्रक फंसा, पुलिस ने मशक्कत कर निकाला, महुली गौशाला में पशु शिफ्ट, पांच की मौत
कोरांव थाना क्षेत्र के बिरहा गांव में कोरांव नारीबारी मुख्य मार्ग पर बृहस्पतिवार को सुबह 5 बजे किसी बड़े वाहन से पास लेने के दौरान पशुओं से भरा ट्रक सड़क के किनारे पटरी पर फंस गया। जिससे पुलिस महकमें समेत जनपद के आला अफसरों में हड़कंप मच गया। जैसे ही पशुओं से भरी ट्रक को फंस जाने की सूचना कोरांव पुलिस को हुई थाना प्रभारी राकेश कुमार वर्मा पहुंच गए।