पुलिस ने 130 लीटर महुआ शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने गुरुवार को शाम क़रीब 5 बजे बताया कि रोहतास जिले में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए तिलौथू और अमझोर थाना क्षेत्रों में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुल 130 लीटर महुआ देसी शराब बरामद की है। मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।