सोनो: सोनो में एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Sono, Jamui | Dec 1, 2025 सोनो बटिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बुच्ची के मैदान में सोमवार को दो बजे एकदिवसीय फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसके फाइनल मुकाबले में प्रथम विजेता सोलेमान एफसी टीम द्वितीय उपविजेता कचुआ की टीम तीसरे विजेता जमुई टीम द्वारा सभी अन्य टिमो से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया, इसके पूर्व उद्घाटन मैच की शुरुआत खोरी व छाता टांडी के बीच खेला गया थ