कोटकासिम: कोटकासिम के शेरपुर गांव में एक गोदाम के सामने खड़ी लोडिंग गाड़ी टाटा 407 को बदमाश गत रात्रि के समय चोरी कर ले गये
गोदाम का मालिक जब सुबह आया तो उसे वारदात का पता चला, इसको लेकर गोदाम मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ,कोटकासिम के चौकी दाईका का रहने वाले शीशराम पुत्र भगवानराम यादव ने मामला करवाया कि उसने शेरपुर गांव में देव टण्डा के नाम से गोदाम बना रखा है वहां पर उसकी लोडिंग गाड़ी टाटा 407 खड़ी थी