गोदाम का मालिक जब सुबह आया तो उसे वारदात का पता चला, इसको लेकर गोदाम मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ,कोटकासिम के चौकी दाईका का रहने वाले शीशराम पुत्र भगवानराम यादव ने मामला करवाया कि उसने शेरपुर गांव में देव टण्डा के नाम से गोदाम बना रखा है वहां पर उसकी लोडिंग गाड़ी टाटा 407 खड़ी थी