देसूरी: #Crocodiles:आबादी क्षेत्र में दिखाई दिया बड़ा मगरमच्छ,आसपास ग्रामीण ख़ौफ़ के साए में रहने को मजबूर
Desuri, Pali | Nov 17, 2025 सादड़ी में राजकीय आयुष आरोग्य मंदिर के पीछे सुकड़ी नदी में पिछले कई दिनों से एक मगरमच्छ देखा जा रहा है। सुबह और शाम को भी ये नदी के मुहाने पर धूप सेंकता हुआ दिखाई दिया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।