सीतापुर: रामकोट इलाके में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, पति की हुई मौत, पत्नी को लखनऊ रेफर किया गया
जनपद के रामकोट इलाके के जवाहरपुर चीनी मिल के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी दोनों जख्मी हो गए थे। दोनों को उपचार के लिए सीतापुर के जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया था, वहीं पत्नी को लखनऊ रेफर किया गया है। मामले में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।