सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में नवविवाहित जोड़ों के स्वास्थ्य और परिवार नियोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत नवविवाहित दंपतियों को उपहार स्वरूप विशेष स्वास्थ्य किट प्रदान की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य परिवार नियोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।यह किट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खरीदी गई है।