देवरी: देवरी कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान योजना का सम्मेलन संपन्न, 180 जोड़ों का विवाह हुआ
Deori, Sagar | May 14, 2025 देवरी के कृषि उपज मंडी मे मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान योजना का सम्मेलन संपन्न,180 जोड़ों के विवाह संपंन.. देवरी के कृषि उपज मंडी मे बुधवार को मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान योजना का सम्मेलन संपन्न हुआ। बुधवार की शाम पांच बजे जनपद पंचायत देवरी से मिली जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन मे क्षेत्र मे 180 जोड़े शामिए हुए। जिनके विवाह संपन्न कराए गए।