प्रखंड की भीठ-भगवानपुर पंचायत के रजौर गांव में सोमवार देर शाम लगी आग में एक मवेशी एवं एक आवासीय घर जलकर राख हो गया। ललन झा के घर में लगी इस आग में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। आग पर मधेपुर थाना से आई छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सहायता से काबू पाया।