मऊरानीपुर: रानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव महोत्सव के तहत सुखनई नदी घाटों पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया
रानीलक्ष्मी बाई जन्मोत्सव महोत्सव के तहत सुबह एक विशेष स्वच्छता पहल देखने को मिली।नगर के संभ्रांत नागरिकों और वरिष्ठ पत्रकारों ने मिलकर सुखनई नदी के घाटों पर वृहद सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान का नेतृत्व बाबा रामदास ब्रह्मचारी ने किया,जबकि संयोजन की जिम्मेदारी रवि परिहार ने संभाली।नगर के संभ्रांत नागरिक,वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता रहे।