बड़नगर रोड स्थित कार्तिक मेला मंच पर राजस्थानी लोक नृत्य एवं आर्केस्टा की प्रस्तुती हुई
कार्तिक मेला मंच पर प्रतिदिन नगर निगम द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा जिसका नागरिकों द्वारा भरपूर आनंद लिया जा रहा है शनिवार 8 बजे से निगम द्वारा कार्तिक मेला मंच पर आर इवेंट मेनेजमेंट रतलाम द्वारा राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुती एवं निशा म्यूजिकल ग्रुप देवास द्वारा आर्केस्टा की प्रस्तुती दी गई*