विजयराघवगढ़: खदानों से अधिक पानी छोड़े जाने से देवरी, मझगवां, कलेहरा और बम्हनगवां के किसानों की फसल नष्ट
विजयराघवगढ़ झुकेही से देवरी मझगवां तक बनाई जा रही निर्माणाधीन नहर इन दिनों किसानों के लिए लाभ की बजाय भारी संकट बनती जा रही है। क्षेत्र की विभिन्न खदानों द्वारा नहर में अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण ग्राम देवरी मझगवां कलहरा और बम्हनगवां के किसानों की खेती गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।