ज्वालामुखी: ग्राम पंचायत गुमर की प्रधान शिमला देवी ने NHAI की सड़क पर चल रहे ढीले कार्य को लेकर अधिकारियों को मौके पर कराया अवगत
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गुमर की प्रधान शिमला देवी ने बताया पंचायत गुमर के अधीन आते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सड़क कमी चल रहे बहुत ही ढीले कार्य और बनी हुई सड़क की हल्की गुणवत्ता के बारे में अधिकारियों को मौके पर जाकर अवगत करवाया है।उन्होंने बताया यहां जो नालियां बनाई जानी है डंगे लगाए जाने हैं उन्हें अभी तक नहीं बनाया गया है।