मुसाबनी: महावीर जयंती पर अखाड़ा कमेटी ने निकाला जुलूस
शनिवार 12 अप्रैल शाम के लगभग 5:00 महावीर जंयती के अवसर पर मुसाबनी में भव्य जुलूस सह शोभा यात्रा शाम को निकाला गया । यह शोभा यात्रा सह जुलूस मुन्ना सोना व राजू सरदार के नेतृत्व में पूरे शहर का भ्रमण किया। मुसाबनी पोस्ट आफिस मैदान स्थित बालाजी अखाड़ा परिसर में जुलूस में शामिल युवकों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। यह शोभा यात्रा मुसाबनी हरिजन बस्ती